ऊना में पांच प्यारों की अगुवाई में निकला भव्य नगर कीर्तन
ऊना: जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी तथा गुरु नानक मिशन संस्था व इलाका निवासी साध संगत द्वारा श्रधा एवं उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सोमवार को गुरुद्वारा बाबा बन्दा सिंह बहादुर गावं हीरां थड़ा से भव्य नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई की में आयोजित किया गया।
नगर कीर्तन सुबह गुरुद्वारा बाबा बन्दा सिंह जी बहादुर गावं हीरां थड़ा से प्रारंभ हो कर गावं थुगा, कुंगडत, ललड़ी, नंगल खुर्द, टाहलीवाल, संतोषगढ़, सनोली, बीनेवाल, पूना, छतरपुर ढाडा, रायपुर सहोड़ा, मेहतपुर बसदेहडा, देहलां, बहडाला, जलग्रां, रक्कड़, होता हुआ ऊना साहिब पहुँच कर किला बाबा साहिब सिंह जी बेदी में संपन हुआ।विभिन्न स्थानों पर नगर कीर्तन का बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारों के बीच पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के स्वागत में भव्य स्वागत द्वारों का भी निर्माण किया गया था।
भव्य पालकी में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को शुशोभित किया गया था और सैंकड़ों की तादात में संगत सतनाम श्री वाहेगुरु, धन गुरु नानक तुहीं निरंकार शब्द का जाप करती हुई साथ चल रही थी। विभिन स्थानों पर नगर कीर्तन के स्वागत में लंगर प्रशाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गतका पार्टियां द्वारा पुरातन युद्ध के तरीकों का सुंदर प्रदर्शन किया। किला बाबा साहिब जी बेदी ऊना पहुँचने पर गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी, बाबा अमरजोत सिंह जी बेदी व साध संगत द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और पांच प्यारों व संत महां पुरुषों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।