राज्यपाल ने हिमाचल के प्रसिद्ध, जाखू मंदिर के दर्शन किए
Raveena kumari September 19, 2024
Read Time:1 Minute, 3 Second
देहरादून: गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान राजभवन शिमला पहुंचे जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) शिमला स्थित जाखू मंदिर में श्री हनुमान जी के दर्शन और पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि शिमला की सुरम्य वादियों में स्थित इस मंदिर में दर्शन कर अद्भुत शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। इसके उपरांत राज्यपाल ने भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला का भ्रमण भी किया।