राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की दी शुभकामनाएं
Raveena kumari October 14, 2023
Read Time:47 Second
देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि नवरात्रि व्रत पूजन, मातृ शक्ति की आराधना के साथ ही अंतःकरण की शुद्धि, आत्मानुशासन और मन की एकाग्रता बढ़ाने का अवसर भी देता है। राज्यपाल ने कामना की है कि मां दुर्गा की आराधना एवं उपासना का यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए।