ईद पर सरकार का मुस्लिम समुदाय को उपहार, दी जाएगी निशुल्क ‘मोदी-धामी’ खाद्य किट
Raveena kumari March 21, 2025
Read Time:58 Second
देहरादूनः उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों में निशुल्क खाद्य किट बांटने का बृहस्पतिवार को निर्णय लिया। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि ‘मोदी-धामी’ किट नाम के इस पैकेट में दो लीटर दूध, दो किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम चीनी, एक पैकेट सेवईं और सूखे मेवे शामिल होंगे।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने यह बताया कि निर्णय बोर्ड की पहली ऑनलाइन बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि इन किट के अलावा, तोहफे के तौर पर बच्चों को निशुल्क कपड़े भी दिए जाएंगे।