महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत :जयराम ठाकुर
कुल्लू: महिलाओं के उत्थान के लिए भाजपा की सरकार ने विशेष कदम उठाएं हैं। अपने सवा साल साल के कार्यकाल में सरकार का फॉक्स महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रित किया गया है। कुल्लू में केंद्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से हस्त शिल्प मेले का आयोजन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा घर में बैठ कर उत्पाद तैयार किए जाते हैं लेकिन उन्हें बेचने के लिए कोई मंच उपलब्ध नहीं होता। किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए मंच की आवश्यकता होती है, इस मेले के आयोजन का यही उद्देश्य है।
यह बात कुल्लू पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 75 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्दघाटन करने के बाद पत्रकारों से कहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कुल्लू में आयोजित किया जा रहा कुल्लू कार्निवल पहला प्रयास है इसे भविष्य में लगतार आयोजित किया जाए व एक बेहतर स्वरूप दिया जाए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली व पंजाब में सरकार बनाए जाने के बाद पूछे गए प्रश्न पर कहा कि दिल्ली पंजाब व हिमाचल प्रदेश में बहुत अंतर है। यहां की पहाड़ियों में आम आदमी पार्टी का सांस फूल जाएगा। यहां की जनता जागरूक है यह हवा में कही बातों में नहीं आएगी।