निराश्रित संवासियों और महिलाओं के जीवन को संवारेगी योगी सरकार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निराश्रित संवासियों की सुविधा में इजाफा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में नए बालगृह बनाने का निर्णय लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश में नए महिला शरणालय और बालगृहों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में निराश्रित संवासियों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से इन प्रस्तावों के पारित होने से संवासियों की सुविधाओं में काफी इजाफा होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नए बालगृहों और शरणालयों को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसपर शासन ने मुहर लगाकर कार्य को हरी झंडी दिखा दी है।
वाराणसी में दो नए बालगृहों संग थीम पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो सालों के भीतर 50 की क्षमता वाला राजकीय बालगृह बालिका और 50 की क्षमता वाला राजकीय बालगृह शिशु को तैयार कर उसका लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी में छह माह के भीतर 4.96 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 100 की क्षमता वाले एक थीम पार्क का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस थीम पार्क से बच्चों एवं वृद्धों को एक ही परिसर में आवासित होने से पारिवारिक वातावरण उपलब्ध होगा।