शहीद सैनिक को सम्मानपूर्वक दी विदाई

देहरादून: सियाचीन में शहीद हुए जगेन्द्र सिंह चौहान को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। इस दौरान मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं।
सियाचिन में शहीद हुए हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान भानियावाला लाया गया। वहां सैकड़ों लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी।
शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। कुछ देर घर पर पार्थिव शरीर रखने के बाद सेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन में बीते 21 फरवरी को ग्लेशियर में भूस्खलन की चपेट में आने से शहीद हो गए थे। शहीद जगेन्द्र सिंह चौहान के परिजन पिछले दो दिनों से पार्थिव शरीर घर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। क्षेत्रवासियोंं के अनुसार जगेन्द्र सिह चौहान को 25 फरवरी को छुट्टी पर घर आना था। इससे पूर्व ही वह हादसे में शहीद हो गये।