गौतम फार्म कालोनी स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में शराब बरामद
Raveena kumari February 5, 2022
Read Time:39 Second
हरिद्वार: गौतम फार्म कालोनी स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में शराब बरामद। भाजपा के पार्षद के करीबी की है बहुमंजिला इमारत। दो मंजिलों से बरामद हुई शराब और स्मैक की खेप। सूचना पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों ने खूब हंगामा किया। आबकारी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बरामद किया नशा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक पर कांग्रेसियों ने लगाए गंभीर आरोप।