टिहरी संसदीय सीट पर कांग्रेस से की गुनसोला ने दावेदारी

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

देहरादून: धीरे-धीरे उत्तराखण्ड चुनावी रंग में ढलता जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है।  कांग्रेस से पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कांग्रेस पार्टी से टिहरी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास कर टिकट देती है तो वह टिहरी लोकसभा की सीट जीत कर कांग्रेस को देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ने जा रही है। जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत रूप से खड़े हैं और उनका पूरा विश्वास है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा की सांसद कभी जनता के बीच नहीं दिखाई दी, ना ही उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हवा बना रही है कि कांग्रेस पार्टी काफी कमजोर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूती से 2024 का चुनाव लड़ेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %