गौवंश संरक्षण स्क्वायड ने की छापेमारी, 410 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने मंगलवार देर रात पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 410 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस टीम ने मौके से गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं। टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।  पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात भी गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बलैलपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा गौकशी की जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने झबरेड़ा थाना पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर छापा मारा। छापेमारी में टीम को मौके से 410 किलो प्रतिबंधित मांस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए।

पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा इस मामले में बलैलपुर गांव निवासी सद्दाम पुत्र महबूब, हम्माद पुत्र महबूब, सावेज पुत्र महबूब, जमशेद पुत्र मुमताज और जुनैद पुत्र मुमताज नाम के पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार हुए पांचों आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %