गांधी जी के विचार और कथन आज भी प्रांसगिक, लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत: दीपक अग्रवाल

0 0
Read Time:6 Minute, 11 Second

वाराणसी: मंडल एवं जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती एवं माटी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट, दीवानी, विकास भवन, विकास प्राधिकरण कार्यालय सहित सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरे संस्थाओं के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा अथवा चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर इनके जीवन संघर्ष, देश.सेवा व उनके जीवन.मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कमिश्नरी कार्यालय सभागार तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिला राइफल क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध हैं। गांधी जी द्वारा दिए गए विचार और कथन आज भी प्रांसगिक व लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। गांधी सहिष्णुता, त्याग, संयम और सादगी की शानदार मिसाल थे। उनमें अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी। स्वतंत्रता आंदोलन में जनता ने उनके नेतृत्व में जेलें भरीं लाठियां गोलियां खाईं। उनके सविनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन, विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार, चंपारण सत्याग्रह, दांडी सत्याग्रह, दलित आंदोलन, रॉलेट एक्ट, नमक कानून, भारत छोड़ो जैसे आंदोलनों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया और आजादी पाने की राह आसान हो गई।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि गांधीजी ने संकल्प लिया और उससे प्रेरणा लेकर सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। लाल बहादुर शास्त्री के दृढ़ संकल्प ने ही स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और देश को एक दिशा दी। गांधी जयंती के अवसर पर स्कूलों एवं कालेजों में गाँधी वादी जीवन.दृष्टि का प्रचार तथा गाँधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद. विवाद प्रतियोगिताएं,गोष्ठियाँ आयोजित हुई। जिसमें जातिगत भेद.भाव से दूर रहकर समाज में समता एवं समरसता लाने पर बल दिया गया।

-टाउन हॉल मैदागिन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित

टाउन हॉल मैदागिन में प्रातः महात्मा गांधी तथा रामनगर किला के बगल में स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही प्रातः मलिन बस्ती छोटी मलदहिया ;पिपलानी कटरा, बड़ी मलदहिया,मलदहिया चौराहा,जयप्रकाश नगर सिगरा, दया नगर मलिन बस्ती ;सिंचाई कॉलोनी के बगल में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा सूजा बाद मलिन बस्ती, नगर पालिका परिषद रामनगर व नगर पंचायत गंगापुर में मलिन बस्ती की विशेष सफाई अभियान तथा इंद्रपुर शिवपुर स्थित मान्यवर कांशीराम आवास परिसर व पार्क में साफ. सफाई की विशेष व्यवस्था कराई जाएगी। प्रातःकाल ही कुष्ठ सेवा केंद्र राजघाट व कुष्ठ सेवा आश्रम संकटमोचन में कुष्ठ रोगियों को फल एवं दवा का वितरण किया गया।

पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई

गांधी, शास्त्री जयंती पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। यह संकल्प था सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के क्वार्टर गारद पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गइ्र। सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मान में सलामी दी । आयोजित समारोह में डाॅ. मिश्र ने उपस्थित सभी जवानों को शान्ति एवं अहिंसा की शपथ दिलाई एवं देश के प्रति दोनों महानायकों के योगदान के बारे में व्याख्यान देते हुए बताया कि राष्ट्र के प्रति उनका अप्रतिम योगदान रहा ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %