पाकिस्तान से हेमकुंड साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरने से बची, बड़ा हादसा टला

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

चमोली:  पाकिस्तान से हेमकुंड साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं की बस गोविंद घाट गुरुद्वारे आते वक्त दुर्घटना ग्रस्त हो गई। अच्छी बात यह रही की बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए।  बस अचानक तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की तरफ लटक गई।

बस में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा तत्काल मिली सहायता से संगत खुश हुई और उनका आभार जताया।

आपको बता दें कि एक के बाद एक इन दिनों उत्तराखंड में हादसे होने से कई लोग जान गवां चुके हैं। पिथौरागढ़ में बोलेरो के ऊपर चट्टान गिरने से 7 की मौत हो गई थी वहीं नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की बस मंगोली के पास खाई में गिर जाने से सात की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए थे। जिनका उपचार हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %