एक नवंबर से देवप्रयाग-ऋषिकेश हाईवे पर रात को नहीं चलेंगे वाहन

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

श्रीनगर: रात के समय दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से  देवप्रयाग पुलिस ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर  एक नवंबर से रात में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उठाया गया है। केवल आपातकालीन सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि देवप्रयाग ऋषिकेश हाईवे पर रात्रि के समय आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। हादसे में कई लोग जान गवां चुके हैं। जिसको रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर एक नवंबर से उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगी. इस फैसले से यात्री यात्रा से पहले अपने रात्रि पड़ाव को चिन्हित कर सकेंगे। लोग यदि रात्रि को सफर करने की सोच रहे हैं तो वो या वो ऋषिकेश, श्रीनगर, देवप्रयाग में रुक जाए, वरना उन्हें फजीहतों का सामना करना पड़ सकता है। क्यों कि देवप्रयाग ऋषिकेश हाईवे पर रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी।

स्थानीय लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं उन्होंने दीपावली पर्व पर व्यापारियों से चिन्हित स्थान पर ही पटाखे बेचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों से पटाखे ना बचे, पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %