देहरादून से मेयर पद पर सौरभ थपलियाल होंगे भाजपा उम्मीदवार

14
0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून: भाजपा ने रविवार रात को देहरादून समेत पांच और नगरनिगमों के मेयर पद प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। देहरादून नगरनिगम का मेयर पद का प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को घोषित किया गया है। पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा को पार्टी ने इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया। ऋषिकेश नगरनिगम से शंभू पासवान, रूड़की नगर निगम से अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी नगरनिगम से गजराज सिंह बिष्ट व काशीपुर नगरनिगम से दीपक बाली को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। छह नगरनिगम के मेयर पद प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा ने रविवार सायं को कर दी थी।

मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रपुर के मेयर प्रत्याशी घोषित किए गए। हरिद्वार से ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में किरण जैसल, श्रीनगर से महिला सीट पर आशा उपाध्याय, कोटद्वार से सामान्य सीट पर शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से महिला सीट पर कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %