किन्नौर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात

WhatsApp Image 2022-02-25 at 11.11.47 AM
0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

किन्नौर /रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बाद वीरवार दोपहर बाद से मध्यम ऊंचाई वाले वाले क्षेत्रों में भी भारी हिमपात शुरू हो गया है । हालांकि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल, सांगला, सापनी,रक्षम, कल्पा, चांसू, रोघी, दूनी, रुंनग, युला, यांगपा, आदि में मंगलवार देर शाम से ही लगातार हिमपात हो रहा है जबकि मध्यम ऊंचाई वाले व निचले क्षेत्रों पोवारी, करछम, टापरी व भावानगर आदि में बारिश हो रही है। जिला में हो रहे भारी हिमपात के कारण फिर से तापमान में गिरावट आ गई है जिससे जिला में फिर से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है।

जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल, सांगला, सापनी,रक्षम, कल्पा, चांसू, नेसंग व कुन्नू चारंग आदि में छ से 10 इंच तक व जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में दो इंच ताजा हिमपात हुआ है।

वहीं इस हिमपात के कारण ऊपरी व मध्यम क्षेत्रों में जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर सम्पर्क सड़क मार्ग व विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है । इस हिमपात के कारण कल्पा व पूह सव डिवीजन के अंतर्गत 10 संपर्क सड़क मार्ग ठंगी- कूनू चारंग , आसरंग, नेसंग वैली ,लियो ब्रिज – हांगो , चांसू, बोनिंग सारिंग, कामरू, थेमगारंग व बटसेरी सम्पर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिससे इन ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed