विश्व अस्थमा दिवस पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून: विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर ग्राफिक ऐरा इंस्टीटूयूट आफ मेडिकल साइन्स के तत्वावधान में उत्तराचंल प्रेस क्लब देहरादून में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

इस अवसर क्लब के सदस्यों और उनके परिवारजनों ने अपने स्वासथ्य की जांचें करवाई, जिसमें डा0 पुनीत त्यागी और डा0 अंकित अग्रवाल द्वारा सबका परीक्षण किया गया। डा0 त्यागी ने कहा विश्व में 30 करोड़ से अधिक लोग अस्थमा पीड़ित हैं। अस्थमा बच्चों में होने वाली आम बीमारी है। 20 से 25 प्रतिशत पीड़ित लोगों की उम्र जीरो से 17 वर्ष के बीच में है। खांसीए घरघराहटएसांस की तकलीफएअस्थमा के प्रमुख लक्षण हैं।

शिविर में डा0 अंकित अग्रवाल ने कहा अस्थमा,जागरूकता,समय से दवा लेना,और दैनिक दिनचर्या नियमित रखने से काबू किया जा सकता है। इस अवसर पर ब्लड प्रेशर,शुगर जांच,और फेफड़ों में संक्रमण,की भी जाँच की गयी। स्वास्थ्य शिविर में प्रेस क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र अंथवाल,महामंत्री ओपी बेंजवाल,कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ,पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी,और संरक्षक नवीन थलेड़ी सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %