नैनीताल आने के लिए दोपहिया ही नहीं, चार पहिया वाहन भी रोके जा रहे
नैनीताल: नैनीताल पुलिस कालाढुंगी में दोपहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों को भी नैनीताल आने से रोक रही है। दोपहिया वाहनों को ईद के बाद तीन व चार मई को पुलिस ने रोके जाने की बात कही थीए लेकिन इनके अलावा चार पहिया वाहनों को भी रोके जाने पर नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन में नाराजगी है। इस मामले की शिकायत डीएम से लेकर प्रदेश के पर्यटन सचिव तक से की गई है।
उधर बताया गया है कि बुधवार को कालाढुंगी में वाहनों को एक किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लगा हुआ है। केवल उन्हीं वाहनों को नैनीताल आने दिया जा रहा है, जिनकी नैनीताल के पार्किंग की सुविधा युक्त होटलों में बुकिंग है और जो नैनीताल के ही वासी हैं, या नैनीताल में अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे हैं। अन्य वाहनों को लौटाया जा रहा है।
नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि किसी को भी कहीं आने.जाने से रोका जाना उसके मानवाधिकारों का हनन है। पूर्व में हुई बैठकों में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने किसी को भी न रोकने और सभी के लिए नैनीताल आने की व्यवस्था करने की बात कही थी। चार पहिया वाहनों को नगर से बाहर रूसी बाइपास.नारायण नगर तक आने देने और वहां से उन्हें होटलों व पार्किंग की व्यवस्था कर शटल टैक्सी से नैनीताल लाने की बात हुई थी। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
इसका फायदा अवैधानिक तरीके से पर्यटन व्यापार कर रहे लोग लाभ उठा रहे हैं। अलबत्ता उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन को दोपहिया वाहनों को रोके जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेशों पर ही नैनीताल में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए वाहनों को रोका जा रहा है।