मौसम सामान्य, दस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चार धाम

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

देहरादून: चार धाम यात्रा मौसम समान्या होने से एक बार फिर से सुचारू से प्रारंभ हो गई है। 25 मई तक दस लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धाम पहुंच गए हैं।

जारी आंकड़ों के अनुसार बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 25 मई शाम तक 340954 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 मई सायं तक 335134 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 200351 तथा यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 149596 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले 25 मई तक कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या का योग 676088 है। गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 349947 रही। 25 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 1026035 (दस लाख छब्बीस हजार पैंतीस) है। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 25 मई से गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 10240 रही है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/संबंधित जिला पुलिस-प्रशासन,यात्रा प्रशासन, आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %