सड़क दुर्घटना में दिल्ली के चार लोगों की मौत, तीन घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

कुल्लू: जिले के बंजार क्षेत्र में दिल्ली के पर्यटकों की एक गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवती सहित चार पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवतियां सहित तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि दिल्ली के पर्यटक बंजार क्षेत्र में घूमने आये थे। उनकी गाड़ी जब घियागी के समीप पहुंची तभी चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पांच सौ फिट खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी रामलाल के नेतृत्व में बंजार पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक युवती आफ्ता पेड़ पर फंस गई थी जिसे पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया है। इस दुर्घटना में एक युवती सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा तीन घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें दो युवतियां और एक युवक शामिल है।

घटना के संबंध में कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान विनायक, विश्वास सरदाना, सलोनी और हरशिव के रूप में रूप में हुई है। घायल विवेक को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि साक्षी व आफता को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया गया है। सड़क दुर्घटना में घायल युवती आफ्ता ने अपना पता मयूर विहार फेस 1 दिल्ली बताया है। पुलिस की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। दुर्घटना में जिनकी मौत हो गई उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %