हिमाचल के कई भागों में चार दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट
शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर रहा। बुधवार से प्रदेश में मानसून के जोर पकड़ने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में लगातार चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। 6 जुलाई के लिए मैदानी व मध्य पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 7 से 9 तक येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
शिमला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल भी छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश से पानी, बिजली, संचार और संबंधित सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करें। सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करें। राज्य के कई हिस्सों में 10 व 11 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है।
कहां कितनी बारिश
सोमवार रात को रेणुका में 38, कोटखाई 20, मनाली 18, पांवटा साहिब और भरमौर 16-16, नाहन और रामपुर 10-10, नारकंडा 9, रोहड़ू 8, नादौन 4, सराहन और कुमारसेन में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.3, सुंदरनगर 23.6, भुंतर 22.0, कल्पा 16.8, धर्मशाला 22.2, ऊना 25.5, नाहन 24.1, केलांग 15.6, पालमपुर 20.0, सोलन 22.8, मनाली 18.2, कांगड़ा 25.2, मंडी 24.6, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 24.4, चंबा 24.1, डलहौजी 18.9, कुफरी 18.7, रिकांगपिओ 19.4 और पांवटा साहिब में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।