अंडर-19 यूथ नेशनल बॉक्सींग चेम्पियनशिप में किन्नौर की चार बेटियां दिखाएंगी अपने पंच का दम
किन्नौर/रिकांगपिओ: चेन्नई में पांच जुलाई से होने वाली अंडर-19 यूथ नेशनल बॉक्सींग चेम्पियनशिप के लिये चयनित किन्नौर जिले की चार बेटियों का चयन हुआ है। किन्नौर की चारों बिटियां अपने पंच का दम दिखाएंगी। इनमें मुस्कान (70 किलोग्राम भार वर्ग) कशिश (50 किलोग्राम भार वर्ग) और प्रिया (48 किलोग्राम भार वर्ग) तथा सुनिधी (57 किलोग्राम भार वर्ग) शामिल हैं।
मुस्कान (खुशी ) निचार से सम्बंध रखती है तथा लॉकडाउन के दौरान 2020 में वही के स्थानीय कौच अमित नेगी से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा उसके बाद 2021-22 में श्रीखंड बॉक्सिंग अकादमी रामपुर में कोच विनोद कुमार से अपनी ट्रेनिंग जारी रखी । मुस्कान नेगी ने 26 जून को शिमला खेल परिसर में अंडर-19 यूथ नेशनल बॉक्सींग चेम्पियनशिप के लिए ट्रायल दी तथा खुशी का चयन यूथ नेशनल बॉक्सींग चेम्पियनशिप के लिये हुआ है वही 27 जून को हुए ट्रायल में मुस्कान का चयन खेलों इंडिया के लिए भी हुआ।
वही खेलों इंडिया एवं अंडर-19 यूथ नेशनल बॉक्सींग चेम्पियनशिप के लिए चयनित होने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील नेगी सहित ग्रामीणों ने मुस्कान को बधाई के साथ उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी । वही माता प्रोमिला व दादी हीरा कली को अपने खुशी पर नाज है ।
19 वर्षीय मुस्कान की प्रारंभिक शिक्षा निचार से तथा जमा दो की पढ़ाई दोफदा रामपुर से हुई है पिता के स्वर्गवास के बाद माता प्रोमिला व दादी हीरा कली ने अन्य दो बहन ख्वाइश व कशिश की परवरिश की ।