मिनी बैंक संचालक से लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

4_697_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:4 Minute, 23 Second

हरिद्वार: पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक के संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस, लूट की रकम व दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों का चालान कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर की शाम को मिनी बैंक के मैनेजर विनोद कुमार पुत्र स्व. हुकुम सिंह चौहान निवासी अत्मलपुर बौंगला, हरिद्वार अपने घर पुराना पथरी पावर हाउस से नहर पटरी होते हुए जा रहा था। तभी पुराना बिजली घर कावड़ पटरी के पास बहादराबाद में अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने उससे तमंचे की नोक पर पैसों और अन्य दस्तावेजों से भरा बेग को लूट लिया। विवेचना के दौरान दस्तावेजों के मुताबिक 55000 की लूट होना प्रकाश में आया था।

एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के नेतृत्व में थाना और एसओजी की 4 टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास मार्गों पर लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। सीसीटीवी से पता चला कि 2 मोटर साइकिलों से आए 4 लोगों ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता ली गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 27 अक्टूबर को लूट की घटना करने वाले आरोपितों के दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर कलियर की ओर से बहादराबाद आने की मुखबिर से सूचना मिली। आरोपित फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और कांवड़ पटरी मार्ग की तरफ से पॉवर हॉउस की ओर 02 मोटर साइकिलों पर 04 व्यक्ति आते दिखाये दिये। उन्हें रुकने का इशारा करने पर वे वापस जाने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों को पकड़ लिया।

पकड़े जाने पर पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अक्षय पंडित उम्र 24 वर्ष निवासी इन्दिरा कॉलोनी ओझा वाली गली संजय मॉडल स्कूल के पास थाना कोतवाली सदर जनपद सहारनपुर, अंकित कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सन्तागढ़ शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, मोनू कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी रानीपुर बाहदी थाना नकुड़ सहारनपुर उप्र हाल किरायेदार इन्दिरा कॉलोनी व सूरज उम्र 19 वर्ष निवासी इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड थाना कोतवाली सदर जनपद सहरारनपुर उप्र बताए।

आरोपित अक्षय व अंकित पूर्व में सदर कोतवाली सहारनपुर से जेल जा चुके हैं। इन दोनों द्वारा घटना की योजना बनाई गई थी। इन लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि इस घटना से करीब 1 माह पूर्व इन चारों ने इसके लिए रेकी की थी। लूट करने के बाद सभी आरोपितों ने सहारनपुर पहुंचकर आपस में लूटे हुये पैसे बांट लिये थे।

पुलिस ने आरोपितों के पास से दो बाइक, 2 तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस 44200 रुपये नकद व दस्तावेज, बैग बरामद किया है। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed