पूर्व विधायक डॉ. जीत राम बने कुमाऊं विवि के वन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने प्रो. जीत राम को डीएसबी परिसर के वन विज्ञान एवं पर्यावरण विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति उनकी नियुक्ति की तिथि से तीन वर्ष अथवा सेवानिवृत्ति की तिथि तक होगी।

डॉ. जीत राम ने मंगलवार को इस पद का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। उनकी नियुक्ति अब तक इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रो. एलएस लोधियाल का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद वरिष्ठता एवं चक्रानुक्रम के आधार पर की गई है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. जीत राम उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट से 2012 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक रहे हैं। 2017 एवं 2022 में भी वह इसी सीट से चुनाव लड़े, अलबत्ता उन्हें इन चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था। उन्हें बधाई देने वाली में कुमाऊं विवि शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. नीता आर्या, डॉ. भावना तिवारी डॉ. नंदन मेहरा व डॉ. मैत्री नारायण शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %