पूर्व मुख्यंमत्री जयराम ठाकुर ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, पिछले 5 सालों में केंद्र के सहयोग के लिए जताया आभार

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पिछले पांच वर्षों में केंद्र के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें भाजपा सत्ता में वापसी करने में विफल रही। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और परियोजनाओं की जानकारी दी और इसमें केंद्र के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

इसके साथ ही हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव का फीडबैक भी प्रधानमंत्री को दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात सार्थक रही। पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले पांच वर्षों में जनहित से जुड़े कार्यों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है, इसलिए प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए उनका सहयोग मिलता रहेगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भाजपा ”जनसेवा का क्रम” जारी रखेगी. ठाकुर ने कहा, भाजपा विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएगी। राज्य के विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा और हर काम में पारदर्शिता होनी चाहिए, इसके लिए विधानसभा के अंदर और बाहर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया है कि हिमाचल की जनता को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलता रहेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %