भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस की ओर से निकाले जाने वाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे। कांग्रेस ने हरीश रावत ओर हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में यात्रा निकाली।

रविवार 14 अगस्त को कांग्रेस द्वारा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली गई यह यात्रा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव निसरपुर से धनपुरा तक निकाली गई जिसमें हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से विधायक अनुपमा रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे। इस यात्रा में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर तिरंगा हाथ में लेकर बाइक रैली निकाली।

इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा का जनसैलाब है, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा या किसी अन्य की बातों पर ध्यान ना दिया जाए क्योंकि आज हर एक के दिल में तिरंगा है जबकि भाजपा के दिल में तूरंगा।

इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से विधायक रावत ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह एक ऐसी पार्टी से विधायक हैं जिसने न केवल देश को आजादी दिलाई बल्कि देश को एक करने का भी काम किया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा नारा दिया गया कि भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी और इसका दूसरा चरण 2 अक्टूबर पर, 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %