पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सुजानपुर में किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला के सभी खण्डों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को सिविल हस्पताल सुजानपुर में सप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने इस स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया एवं लोगों से भी बातचीत की।

उन्होंने विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क सुविधाएं की जानकारी ली। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रोग को छिपाना सबसे बड़ी बीमारी है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य शिविरों स्वास्थ्य मेले का आयोजन करके निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। बेहतरीन डॉक्टरों की टीम यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि प्रदेश की जनता को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से प्रदेश में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। घर द्वार पर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है।

वहीं सीएमओ हमीरपुर ने बताया कि 19 अप्रैल को भोरंज में, 20 को टौणीदेवी में, 21 को नदौन, 22 को गलोड ओर बडसर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में मेडिसन, सर्जरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख कान नाक के विशेषज्ञ, बच्चों के डॉक्टर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्किन विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %