उत्तराखंड राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की संस्तुति के बाद, 1 करोड़ 84 लाख की राशि अवमुक्त

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

चमोलीः उत्तराखंड राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की संस्तुति के बाद चमोली जिले के उर्गम के तल्ला बडगिण्डा तोक के 41 प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 1 करोड़ 84 लाख की राशि जारी कर दी गई है।
राज्य पुनर्वास नीति.2021 के अनुसार प्रति परिवार भवन निर्माण हेतु चार लाख, गौशाला निर्माण हेतु 15 हजारए विस्थापन भत्ता 10 हजार तथा काश्तकारों को स्वयं के व्यवसाय के लिए 25 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं। समेकित रूप से कुल 41 परिवारों को एक करोड़ 84 लाख की धनराशि शासन से अवमुक्त की गई है।
निर्देशों का कड़ाई से हो अनुपालन जिला प्रशासन की ओर से दी गई इस जानकारी के अनुसार स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद प्रयोजन में किया जाएगा, जिस मद हेतु धनराशि स्वीकृत की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा से संकटग्रस्त ग्रामों के अन्यत्र विस्थापन पुनर्वास के संबंध में जारी नीति-दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज होना जरूरी नीति के अनुसार किसी परिवार के मुखिया के पुत्र-पुत्रियों को अलग.अलग परिवार तभी माना जाएगा, जब मुखिया के पुत्र-पुत्रियों के नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज होने के साथ ही उनके पृथक. पृथक राशन कार्ड हो, तो सभी परिवारों को पृथक-पृथक मानते हुए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अवमुक्त धनराशि की स्वीकृति इस प्रतिबंध के साथ प्रदान की गई है कि आपदा प्रभावित परिवारों द्वारा विस्थापित स्थल पर निर्मित किए जाने वाले भवन भूकंपरोधी बनाए जाने होंगे तथा इस हेतु जनपद स्तर पर आपदा विभाग द्वारा प्रशिक्षित ट्रेनर राजमिस्त्री का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही आवासीय भवनों का सत्यापन ब्लॉक स्तर पर तैनात अवर अभियंता द्वारा किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %