मां-बेटी से गैंगरेप के पांच आरोपित गिरफ्तार, टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी शामिल

0 0
Read Time:5 Minute, 10 Second

हरिद्वार: बीते शुक्रवार 24 जून की रात चलती कार में एक महिला और उसकी पांच साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की गुत्थी को आखिरकार हरिद्वार पुलिस और एसओजी ने सुलझा लिया है। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के एक नेता समेत मुजफ्फरनगर और सहारनपुर निवासी पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पर्दाफाश किया है।

एसएसपी ने बताया कि 24 जून की रात वारदात होने के बाद बदहवास हालात में महिला अपनी बच्ची के साथ पुलिस थाने पहुंची। महिला केवल एक आरोपित सोनू का नाम बता सकी थी। इसके बाद पुलिस को एक सफेद रंग की ऑल्टो कार का पता चला। पुलिस ने केवल इन दोनों सबूतों के आधार पर छह दिन के अंदर ही हैवानों को दबोचा लिया। इस गंभीर घटना के सामने आने के बाद पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने जिले भर के थाना-कोतवाली में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मियों को इस केस की गुत्थी सुलझाने में लगा दिया था। कई दिन की माथापच्ची के बाद आखिरकार पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। महिला ने पुलिस को बताया था कि सोनू नामक एक शख्स उसे बाइक पर बैठाकर ले गया था, वो गुलाबी रंग की शर्ट पहने था। बाद में सफेद कार में सवार कुछ लोग उसे जबरन बेटी सहित बैठाकर ले गए और गैंगरेप किया। इसी एक सुराग के साथ पुलिस सोनू नाम के व्यक्ति और सफेद ऑल्टो कार की तलाश करने लगी। पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने महक सिंह उर्फ सोनू (पुत्र सरजीत निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बाइक भी बरामद कर ली गई है।

छानबीन से पता चला कि ऑल्टो कार राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर यूपी के नाम पर पंजीकृत है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य टीमों से सूचना व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दो लोगों राजीव उर्फ विक्की तोमर उम्र 46 वर्ष व सुबोध उम्र 30 वर्ष, पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर को पकड़ा गया।

पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी सोनू तेजियान उम्र 32 वर्ष, पुत्र यशपाल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर और जगतील पुत्र स्व. फूल शिव निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर के नाम बताए। सोनू और जगदीश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित राजू उर्फ विक्की तोमर भारतीय किसान यूनियन में मंडल महासचिव है।

इस घटना के खुलासे पर डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है। टीम में विवेक कुमार पुलिस उपाधीक्षक रुड़की, पंकज गैरोला पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर, देवेंद्र सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक रुड़की कोतवाली, जहांगीर अली प्रभारी सीआईयू रुड़की, कलियर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी शामिल हैं।इसके अलावा बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, महिला उप निरीक्षक करुणा रौंकली, शोध चौकी प्रभारी संजय नेगी, उपनिरीक्षक संजय पूनिया, एसओजी हेड कांस्टेबल अहसान, कॉन्सटेबल अशोक, नितिन, रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, मनोज कुमार, सोनू कुमार, संजय, रविंद्र खत्री, रविंद्र राणा, प्रेम सिंह, नूर मलिक, लईक अहमद, जमशेद अली, स्वीटी, प्रदीप, गुलशन शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %