नैनीताल जिला चिकित्सालय में पहली बार हुआ सीटी स्कैन

0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

नैनीताल:  बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का औपचारिक शुभारंभ तो करीब सवा माह पूर्व ही हो गया था, लेकिन इस महत्वपूर्ण मशीन से शुक्रवार को पहली बार सीटी स्कैन हो पाए। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि शुक्रवार को मशीन से दो रोगियों के सीटी स्कैन किए गए। अब मशीन लगातार जन उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट करीब 24 घंटे बाद ऑनलाइन मिलेगी। इस हेतु हल्द्वानी के एक वैध चिकित्सक से अनुबंध किया गया है। इसके बाद सिर में चोट के हर रोगी को बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा। सीटी स्कैन होने के बाद चोट गंभीर होने पर ही अन्यत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में आगामी सोमवार से तीसरी मंजिल पर आंखों का अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी काम करना शुरू कर देगा। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही आंखों के अत्याधुनिक फेको इमल्सिफिकेशन विधि से ऑपरेशन करने की मशीन भी आ जाएगी। चिकित्सालय में लिफ्ट भी लगने जा रही है।

बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हल्द्वानी आगमन पर वह प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य सुरक्षा टीम के नोडल अधिकारी रहे। इस आधार पर उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिए जाने की मांग प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री तक पहुंच चुकी है। हालांकि डॉ. धामी का कहना है कि वह लिफ्ट सहित कुछ कार्य पूरा करने तक ही रहने के इच्छुक हैं। इधर बताया गया है कि शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उन समेत राज्य के दो चिकित्सकों को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिए जाने के संकेत दिए।

जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी इसी 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके नाम जिला चिकित्सालय को राज्य का सर्वश्रेष्ठ कायाकल्प चिकित्सालय का 25 लाख रुपये का इनाम दिलाने, चिकित्सालय में सीटी स्कैन, ऑक्सीजन प्लांट, प्राइवेट वार्ड बनवाने व लिफ्ट लगाने जैसी अनेक उपलब्धियां दर्ज हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %