ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 21 दिसंबर से


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
0 0
Read Time:10 Minute, 6 Second

अल्मोड़ा: तिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्र्रम में जनपद अल्मोड़ा की 49-सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिये उप निर्वाचन-2020 हेतु आयोग द्वारा आवंटित ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का दिनांक 21 दिसम्बर से एफएलसी (प्रथम स्तरीय जाॅच) का कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित है।

उन्होंने बताया कि प्रथम स्तरीय जाॅच हेतु तहसीलदार अल्मोड़ा को गोदाम इंचार्ज ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को वेयर हाउस से निकलवा कर जाॅच उपरान्त पुनः गोदाम जिला पंचायत,पुराना मीटिंग हाॅल धारानौला में रखवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से वेयर हाउस में उपरोक्त मशीनों के मोबाईल एैप सम्बन्धी कार्यवाही एवं ईसीआईएल के तकनीशियनों द्वारा प्रातः 10ः00 से प्रथम स्तरीय जाॅच का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के एफएलसी हेतु उपरोक्त स्थल में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करते हुये प्रवेश द्वार पर मैटल डिटक्टर से परीक्षण एवं प्रवेश पत्रों की जाॅच उपरान्त ही हाॅल मे ंप्रवेश की अनुमति देेंगे। उन्होंने बताया कि हाॅल के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, कैमरा, वीडियो पैन      तथा इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य हेतु विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोगध्मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून को भेजी जाने वाली सूचना निर्धारित प्रारूपों पर तैयार की जायेगी तथा एफएलसी कार्य हेतु नियुक्त ईसीआईएल के इंजीनियरों व अन्य सम्बद्ध स्टाफ हेतु समस्त व्यवस्थायें करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई (नोडल अधिकारी) एवं प्रधानाचार्य राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक (प्रभारी अधिकारी) ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का एफएलसी करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक (प्रभारी अधिकारी) को निर्देश दिये है कि वे पूर्व में एफएलसी कार्य कर चुके अपने अधीनस्थध्अन्य कालेजों के आवश्यकतानुसार अनुदेशकोध्लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को कार्य हेतु उपरोक्त दिनांकध्समय को कार्य समाप्ति तक तैनाती करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा अपने संरक्षण में उक्त मशीनों की मोबाईल एैप से स्कैनिंग का कार्य सम्पादित करवायंेगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष,प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा-निर्देशो के क्रम में उपरोक्त ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी कार्य के समय 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर  तक स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु अवगत करायेंगे।

उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुये एफएलसी कक्ष में वेबकास्टिंगध्सीसीटीवी का कार्य सम्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे
अल्मोड़ा, आजखबर।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन धिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्र्रम में जनपद अल्मोड़ा की 49-सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिये उप निर्वाचन-2020 हेतु आयोग द्वारा आवंटित ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का दिनांक 21 दिसम्बर से एफएलसी (प्रथम स्तरीय जाॅच) का कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित है।

उन्होंने बताया कि प्रथम स्तरीय जाॅच हेतु तहसीलदार अल्मोड़ा को गोदाम इंचार्ज ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को वेयर हाउस से निकलवा कर जाॅच उपरान्त पुनः गोदाम जिला पंचायत,पुराना मीटिंग हाॅल धारानौला में रखवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से वेयर हाउस में उपरोक्त मशीनों के मोबाईल एैप सम्बन्धी कार्यवाही एवं ईसीआईएल के तकनीशियनों द्वारा प्रातः 10ः00 से प्रथम स्तरीय जाॅच का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के एफएलसी हेतु उपरोक्त स्थल में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करते हुये प्रवेश द्वार पर मैटल डिटक्टर से परीक्षण एवं प्रवेश पत्रों की जाॅच उपरान्त ही हाॅल मे ंप्रवेश की अनुमति देेंगे।

उन्होंने बताया कि हाॅल के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, कैमरा, वीडियो पैन      तथा इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य हेतु विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोगध्मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून को भेजी जाने वाली सूचना निर्धारित प्रारूपों पर तैयार की जायेगी तथा एफएलसी कार्य हेतु नियुक्त ईसीआईएल के इंजीनियरों व अन्य सम्बद्ध स्टाफ हेतु समस्त व्यवस्थायें करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई (नोडल अधिकारी) एवं प्रधानाचार्य राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक (प्रभारी अधिकारी) ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का एफएलसी करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक (प्रभारी अधिकारी) को निर्देश दिये है कि वे पूर्व में एफएलसी कार्य कर चुके अपने अधीनस्थध्अन्य कालेजों के आवश्यकतानुसार अनुदेशकोध्लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को कार्य हेतु उपरोक्त दिनांकध्समय को कार्य समाप्ति तक तैनाती करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा अपने संरक्षण में उक्त मशीनों की मोबाईल एैप से स्कैनिंग का कार्य सम्पादित करवायंेगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष,प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा-निर्देशो के क्रम में उपरोक्त ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी कार्य के समय 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर  तक स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु अवगत करायेंगे।

उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुये एफएलसी कक्ष में वेबकास्टिंगध्सीसीटीवी का कार्य सम्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %