Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
Read Time:41 Second
देहरादून: राजधानी की पहली महिला एसएसपी रह चुकी नीरू गर्ग ने राज्य बनने के बाद पहली महिला डीआईजी रेंज के रूप में भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
2005 बैच की आईपीएस नीरू गर्ग गढ़वाल रेंज की नई डीआईजी बनी है। नीरू गर्ग के चार्ज लेते समय निवर्तमान आईजी अभिनव कुमार ,एसपी सिटी व प्रभारी एसएसपी श्वेता चैबे,सीओ सिटी भी मौजूद रहे। नीरू गर्ग ने 30 वीं डीआईजी गढ़वाल के रूप में कार्य भार ग्रहण किया।