यूक्रेन में फंसे 242 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची

air-india_1644313452
0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की आशंका के बीच वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार की कोशिशें शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय नागरिकों और छात्रों को लेकर एयर इंडिया की पहली फ्लाइट बोईंग विमान मंगलवार देर रात नई दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर पहुंच गया है।

मिली जानकारी के अनुसाार टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया के विशेष विमान ने यूक्रेन की राजधानी कीव से मंगलवार सुबह 7.30 बजे उड़ान भरी थी। इस विमान ने देर रात दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया है। इस विमान पर 242 भारतीय छात्र और नागरिक सवार हैं।

विदेश मंत्रालय के राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि विशेष विमान से कीव से भारतीय छात्र और नागरिकों के आने की बात कही है। बताया गया कि भारत सरकार इसके अलावा दो अन्य उड़ानें 24 और 26 फरवरी को कीव के लिए संचालित करेगी। इसके अलावा अन्य भारतीय विमान ऑपरेटर भी यूक्रेन के लिए विशेष उड़ान सेवाएं शुरू करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed