गौला नदी के किनारे आग से 200 झोपड़ियां जलकर राख

Read Time:1 Minute, 9 Second
हल्द्वानी: मोटाहल्दू में गौला नदी के किनारे बसे मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक मजदूरों की लगभग 200 झोपड़ियां चल राख हो गई थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अभी तक आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक इन झोपड़ियों में गौली नदी में खनन करने वाले मजदूर रहते थे।
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से 200 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है। राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। साथ ही मामले की जांच भी जा रही है कि इन झोपड़ियों में आग कैसी लगी।