वित्त मंत्री ने बजट तैयार करने वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाई

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

देहरादून: वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शीतकालीन विधानसभा सत्र में वर्ष 2022-23 का प्रथम अनुपूरक व जनहितकारी बजट बनाने को लेकर बजट निदेशालय के अधिकारियों से गुरुवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में ने बजट तैयार करने वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाई।

मंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट जनहितकारी हैं, इसे सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसका लाभ राज्य की जनता को सीधा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट को बनाने में बजट निदेशालय के अधिकारियों की अहम भूमिका हैं।

मंत्री ने कहा कि बजट को कम समय के भीतर बेहतर बनाया गया, इसके लिए अधिकारियों की कार्यशैली प्रशंसनीय है। उन्होंने अधिकारियों की मेहनत की सराहना करते हुए हौसला अफजाई भी की। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हमारा ध्येय था, ध्येय है और सदैव रहेगा।

उन्होंने कहा कि बजट में सुदृढ़ वित्तीय अनुशासन और राजकोषीय प्रबंधन को पहली प्राथमिकता का आधार बनाया गया है,जो कि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता,सर्वे भवन्तु सुखिनः के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए सामाजिक न्याय के लिये सबका साथ सबका विकास किया गया है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा ही बजट को नए विचारों का,नए संकल्पों का,सुराज के सपनों को पूरा करने का,विकास का और सेवा सुशासन,और गरीब कल्याण का जीवंत दस्तावेज बनाया जा सका। आगामी बजट को ओर भी बेहतर बनाने के लिए पूर्व से ही तैयारी करने को कहा। इस मौके पर सचिव वित्त दिलीप जावलकर सहित बजट निदेशालय के अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %