फिल्म बैड न्यूज 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के पहुंची करीब

11
0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज का क्रेज उतरने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म 19 जुलाई को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और तब से हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. हालांकि पिछले दो दिन में बैड न्यूज की कमाई घटती नजर आई थी लेकिन दूसरे शनिवार को एक बार फिल्म का कलेक्शन बढ़ गया है.सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डाले तो बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़, तीसरे दिन 11.15 करोड़ और चौथे दिन 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बैड न्यूज ने पांचवें दिन 3.75 करोड़, छठे दिन 3.15 करोड़ और सातवें दिन 2.15 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं अब नवें दिन भी विक्की कौशल की फिल्म ने करोड़ों छाप लिए हैं.

आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बैड न्यूज ने सेकेंड सैटर्ड को कुल 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 48.25 करोड़ रुपए हो गया है यानी फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है.बैड न्यूज के बाद विक्की कौशल पीरियड-ड्रामा फिल्म छावा में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं तृप्ति डिमरी के पास भूल भूलैया 3 और धड़क 2 जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा एमी विर्क के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खेल-खेल में दिखाई देंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed