शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित

0 0
Read Time:4 Minute, 17 Second

हरिद्वार: जिलाधिकारी ने रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ समारोह के तहत भल्ला पार्क में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स सहित ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान देश को आजादी दिलाने के लिये काफी संघर्षों का सामना किया। गोली लगने के बावजूद तिरंगे को गिरने नहीं दिया। आज ऐसे ही ज्ञात-अज्ञात शहीदों के बलिदान का परिणाम है कि हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आशा हैं कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले शहीद दिवस के अवसर पर इस इतिहास की पुस्तिका का विमोचन जरूर होगा। भल्ला पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए उन्होंने मेयर अनीता शर्मा एवं एमएनए दयानन्द सरस्वती को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।

इस मौके पर मेयर अनीता शर्मा और जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके आश्रितों भारत भूषण विद्यालंकार, जितेन्द्र रघुवंशी, सुभाष छावड़ा, धर्मवीर ढींगरा, मुकेश कुमार त्यागी, सुभाष चौहान, ललित कुमार चौहान, भोपाल सिंह, अशोक सिंह, जितेन्द्र सिंह, ममता दीवान, उर्मिला देवी, बलवीर सिंह, सत्येन्द्र सिंह बिष्ट, सोनाली देवी, भोला सिंह, किशन सिंह, मुरली, श्याम सुन्दर सचदेवा, धर्मवीर, यतीन्द्र, विकास कम्बोज, सुरेश चन्द्र, अनिल कुमार शर्मा, डॉ. वेद प्रकाश, बाल किशन, दीपिका सैनी, सुमित्रा देवी, अर्जुन सिंह गौरव सक्सेना आदि को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, आनन्दमयी सेवा सदन इण्टर कॉलेज, पन्ना लाल भल्ला इण्टर कॉलेज, ज्वालापुर इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज गैण्डीखाता आदि के बालक-बालिकायें शामिल हुये, जिन्होंने कार्यक्रम में भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के नारों से पूरे वातारण को गुंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात लक्सर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वराज राणा के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया। संचालन सचिव रेडक्रास डॉ. नरेश चौधरी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, भानू प्रताप शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %