
Read Time:1 Minute, 6 Second
शिमला: उपमंडल ठियोग में पिता द्वारा आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला उस समय सामने आया जब आठ वर्षीय बच्ची मौसी के घर गई थी।
यहां से घर लौटने की बात पर बच्ची ने जब इनकार किया तो मौसी के पूछने पर उसने इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद मौसी बच्ची को लेकर ठियोग थाना पहुंची। पुलिस ने शिकायत और मेडिकल करवाने के बाद आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।