तेज़ रफ़्तार कार चालक ने दुकान मे घुसा दी कार, दो गंभीर रुप से घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

बिलासपुर: पुलिस थाना घुमारवीं के अवधानीघाट में नैशनल हाईवे 103 में एक तेज़ रफ़्तार कार चालक ने अपनी कार को एक दुकान पर चढ़ा दिया जिसके कारण दुकानदार सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक इतना ओवर स्पीड था की और गाड़ियों को भी टक्कर मारता हुआ दुकान मे जा घुसा ।

आरोपी कार चालक के खिलाफ़ दुकान मालिक सरोज कुमारी मैहता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। उन्होंने पुलिस को दिए ब्यान में कहा है कि 27 अगस्त को करीब 7.45 बजे शाम अपने बेटे मनोज कुमार की दुकान पर बैठी थी तथा साथ में उनका दोहता शुभम भी वहीं था। उसी समय एक कार रंग सफेद न0 HP22E-0863 घुमारवीं की तरफ से काफी स्पीड से आई दुकान के बाहर लगे जंगले तोडते हुऐ सडक के किनारे खडे वाहनों से टकराकर रूक गई। कार ने हमारी दुकान का सारा सामान तोड-फोड कर दिया है तथा मेरा बेटा मनोज जो जलेबी बना रहा था। उस पर कढाही का गर्म तेल गिर गया तथा साथ खडे सुभम व राकेश पर भी तेल गिरा। कार को ड्राईवर प्यार सिंह है जो कार चला रहा था कार में ड्राईवर के साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा था। यह हादशा कार चालक द्वारा कार को तेज गति व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है तथा सडक के किनारे खडी गाडीयां/कार ,मोटरसाईकिल,स्कूटी का काफी नुक्शान हुआ है ।

डीएसपी घुमारवीं ने कहा है शिकायत मिलने के बाद चालक प्यार सिंह पर U/S 279,337,427 IPC के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %