फाल्गुन अमावस्या जानें स्नान व दान का श्रेष्ठ मुहूर्त

images (40)
0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है पंचांग के अनुसार अभी फाल्गुन मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली अमावस्या को फाल्गुन अमावस्या के नाम से जाना जाता है जो कि बेहद ही खास होती है।

अमावस्या के दिन स्नान, दान और पूजा पाठ करना लाभकारी होता है मान्यता है कि इस दिन स्नान दान और व्रत करने से कष्टों का निवारण हो जाता है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा फाल्गुन अमावस्या की तारीख और शुभ मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार फाल्गुन अमावस्या तिथि 27 फरवरी को पड़ रही है। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 27 फरवरी को सुबह के 8 बजकर 8 मिनट से आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन 28 फरवरी को सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर हो जाएगा। वही उदया तिथि के अनुसार इस साल फाल्गुन अमावस्या 27 फरवरी को मनाई जाएगी।

वही इस दिन स्नान दान के लिए शुभ मुहूर्त की बात करें तो वह सुबह 5 बजकर 9 मिनट से लेकर 5 बजकर 58 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहने वाला है। वही अभिजीत मुहूर्त दोपहर के 12 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। इन दोनों मुहूर्त में स्नान दान कर सकते हैं। वैसे तो अमावस्या तिथि पर कभी भी स्नान दान करना उत्तम और फलदायी होता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %