मेरठ में नकली सप्लीमेंट माफिया के घर छापा, तहखाने में मिले लाखों रुपये
मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोला रोड पर शनिवार को नकली सप्लीमेंट बनाने वाले माफिया के घर पर पुलिस ने छापा मारा तो तहखाने में लाखों रुपये बरामद हुए। इतने सारे रुपये देखकर पुलिस अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए। नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है।
मेरठ में नकली फूड सप्लीमेंट बनाने के रैकेट का पुलिस ने जुलाई महीने में खुलासा किया था। शाहपीर गेट और खैर नगर में छापा मारकर पुलिस ने नकली फूड सप्लीमेंट बरामद किए थे। एसपी क्राइम अनीत कुमार के निर्देश पर शनिवार दोपहर को कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने भोला रोड पर नकली फूड सप्लीमेंट माफिया शाहरूख के घर पर छापा मारा। मकान के तहखाने से बड़ी मात्रा में नकली फूड सप्लीमेंट बरामद हुए। इसके साथ ही नोटों का जखीरा भी मिलने से पुलिस अधिकारी आश्चर्य चकित रह गए। मौके पर मिले शाहरूख को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। पूरे मकान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। मकान से नकली शक्तिवर्धक इंजेक्शन और सप्लीमेंट बरामद हुए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर सैंपल भरवाए जा रहे हैं। पकड़े गए शाहरूख से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। नोटों की गिनती जारी है।