बेरोजगारों से ठगी करने वाला फर्जी पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

untitled-8_1581854236
0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

लखनऊ: साइबर अपराध शाखा की टीम ने नाका थाना पुलिस के सयुंक्त ऑपरेशन में एक फर्जी निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। वह लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था।

प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल रणजीत राय ने बताया कि देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र स्थित हरैया भटनी दादन गांव निवासी जामिल अहमद को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से पुलिस को उप्र पुलिस निरीक्षक की वर्दी, एक पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर, एक प्रान्तीय रक्षक दल का पहचान पत्र मिला है।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मैं दुबई में नौकरी करता था, लेकिन काम छूटने के बाद वह लखनऊ आ गया है। यहां उसकी मुलाकात रानी नाम की महिला से हुई। इसके बाद उन दोनों ने मिलकर एक योजना के तहत बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी शुरु कर दी। लोगों को विश्वास में लेने के लिए वह पुलिस निरीक्षक बन गया। इस दौरान उसने तीन लड़कियों से एक लाख पैतालिस हजार रुपये ऐंठ लिए थे। सम्बंधित थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %