कोविड टेस्ट घोटाले में मेला स्वास्थ्य अधिकारी की मुश्किलें बढ़ीं

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

हरिद्वार: कुंभ में हुए कोविड टैस्ट घोटाले में तत्कालीन मेला स्वास्थ्य अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरिद्वार महाकुंभ के दौरान हुए कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट में लैब चयन की टेंडर प्रक्रिया को गलत पाया गया है।

हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिस पर मेला अधिकारी स्वास्थ्य और अपर मेला अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया था। मामले की प्रारंभिक जांच में बड़े स्तर पर कोविड सैम्पल टेस्टिंग में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई थी। एक लाख के करीब ऐसी रिपोर्ट पाई गई जो वास्तव में लोगों की हुई ही नहीं और मोबाइल नम्बर के आधार पर रिपोर्ट जेनरेट कर दी गई। इन जांच रिपोर्ट के बिल भुगतान के लिए मेला प्रशासन को दिए गए और करोड़ों का भुगतान भी हासिल कर लिया। उसके बाद शासन ने इस प्रकरण की विभागीय जांच कराने के आदेश किए थे।

स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात निदेशक डॉ. भारती राणा को यह जांच सौंपी गई। उन्होंने पूरे तथ्यों के आधार पर जांच कर अब रिपोर्ट शासन को भेज दी है। शासन के सूत्रों ने बताया कि उनकी रिपोर्ट में कोविड टेस्टिंग के लिए फर्म के चयन की प्रक्रिया के लिए हुए टेंडर को गलत पाया है। नियमों के तहत कोविड सैंपल जांच का जिम्मा आईसीएमआर एप्रूव्ड लैब को ही दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने की बजाए अधिकारियों ने टेंडर एक ऐसी फर्म को दे दिया, जिसके पास अपनी कोई लैब ही नहीं थी। टेंडर हासिल करने के बाद फर्म ने प्राइवेट लैबों से करार किया और टेस्टिंग कराई लेकिन उसमें बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आ गया। डॉ राणा की रिपोर्ट महानिदेशालय की ओर से अब शासन को भेजी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %