सुरक्षा में चूक : किंग चार्ल्स और कैमिला पर फेंका अंडा, युवक गिरफ्तार
Raveena kumari November 10, 2022
Read Time:1 Minute, 7 Second
यॉर्क: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक पारंपरिक समारोह में पहुंचने के बाद एक युवक ने दोनों लोगों पर अंडा फेंका। हालांकि इस घटना से दोनों बेफिक्र नजर आए। नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे।
समारोह में किंग चार्ल्स ने मां को श्रद्धांजलि भी दी थी और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अनुसरण करने की बात कही थी। इस मौके पर किंग चार्ल्स के साथ उनकी पत्नी क्वीन कंसर्ट कैमिला और उनके बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम व नए प्रिंस आफ वाल्स भी मौजूद रहे थे।
source-हिन्दुस्थान समाचार