अमोरवेट फैक्टरी में हुई चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

हरिद्वार: भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती 29 मई को अमोरवेट फैक्टरी में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर फैक्टरियों में चोरी करने लगे थे।

पुलिस ने बताया कि अमोरवेट फैक्टरियों के मैनेजर अश्वनी गर्ग ने चोरी के संबंध में भगवानपुर थाना में तहरीर दी थी। तहरीर में अश्वनी गर्ग ने बताया था कि 29 मई की रात फैक्ट्री परिसर में 4 से 5 की संख्या में चोर घुस आए थे। चोरों ने कम्पनी में रखे बहुमूल्य कैमिकल कैल्शियम के साथ-साथ 2 टन का एसी और अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया। इसके बाद उनके धरपकड़ की तैयारी शुरू की गई।

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शैलेंद्र, गैरी कर्स्टन उर्फ अंकित, प्रवीण और दिलदार को मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एक आरोपित अभी फरार बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपित अमोरवेट कम्पनी में काम करते थे। उस कम्पनी में बहुमूल्य केमिकल व दवाइयां बनती हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर कंपनी केमिकल व दवाइयां चोरी करने की योजना बनायी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %