10वीं की विशेष आवश्यकता वाले नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 26 मार्च से
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की विशेष आवश्यकता वाले नियमित परीक्षार्थियों की टर्म दो परीक्षा की डेटशीट घोषित कर दी है। यह परीक्षाएं 26 मार्च से 13 अप्रैल के बीच प्रातः कालीन सत्र में 8ः45 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 26 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पंहुचना होगा। परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व उन्हें हाथों को सैनेटाइज करना होगा तथा मास्क पहनना भी जरूरी होगा। परीक्षा केंद्रों में तैनात स्टाॅफ को भी कोविड नियमों का पालन करना होगा।
उधर डेटशीट के मुताबिक 26 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 28 मार्च को हिंदी, 29 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी, 30 मार्च को संस्कृत/ उर्दू/पंजाबी/तमिल व तेलगू, 31 मार्च को स्वर संगीत, एक अप्रैल को वाद्य संगीत, चार अप्रैल को अंग्रेजी, छह अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, आठ अप्रैल को कंप्यूटर सांइस, 11 अप्रैल को गणित, 12 अप्रैल को गृह विज्ञान तथा 13 अप्रैल को कला ए, स्केल व ज्योमिति की परीक्षा होगी