पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप वित्तीय लाभ देने की लगाई गुहार, मांगी हायर ग्रेड-पे

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

शिमला: हिमाचल के सरकारी विभागों में कार्यरत पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास पहुंचे हैं। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार की अगवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया है। इसमें वरिष्ठता से लेकर आरक्षण और वित्तीय लाभों का मामला उठाया गया है। सरकार को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश डीमोब्लाइजड आम्र्ड फोर्सेज परसौनल रूल्स 1970 के संशोधन के बाद बहुत विसंगतियां पूर्व सैनिकों को झेलनी पड़ रही हैं।

इस संशोधन के जरिए पूर्व सैनिकों की वरिष्ठता को खत्म कर दिया गया और कुछ विभागों ने अधिसूचना के जरिए मिनिमम एज एंड क्वालीफिकेशन पर भी एक शर्त लगा दी। जिस कारण पूर्व सैनिक रिटायरमेंट के बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाए तो उसे वित्तीय लाभ नहीं दिया जा रहा। पूर्व सैनिकों ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के बराबर पूर्व सैनिकों को भी पदोन्नति में कोटा देने की मांग की है। दो वर्ष के राइडर के उपरांत ही आर्मी में की गई सर्विस का वित्तीय लाभ देकर फिक्सेशन की जाए। मुख्यमंत्री ने इस ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को भेजा है और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %