पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं को गृहकर में छूट योजना की अन्तिम तिथि 28 फरवरी
Raveena kumari February 4, 2025
Read Time:1 Minute, 4 Second
देहरादून: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया कि सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं (केवल हवलदार और समकक्ष रैंक तक) को गृह कर में छूट हेतु वर्ष 2024-2025 के आवेदन पत्रों का वितरण और विधिवत पूर्ण आवेदन पत्रों को दिनांक 19 जुलाई 2024 से जमा किये जा रहा है। लेकिन काफी प्रचार-प्रसार के उपरान्त भी बहुत कम संख्या में पात्रों द्वारा आवेदन किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित पात्रों को सूचित किया है कि अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठायें। योजना की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2025 है तदोपरान्त किसी भी प्रकार के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।