विदेशी छात्रों के लिए निर्धारित सीटें फुल हुई तो भी उन्हें मिल सकेगा प्रवेश

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के लिए यदि निर्धारित सीटों का कोटा फुल होता है तो भी किसी भी छात्र को निराश नहीं होना पड़ेगा। ऐसे छात्रों को उन सीटों पर भी प्रवेश मिल सकेगा जिस पर भारतीय छात्र आवेदन के बाद भी प्रवेश नहीं लेते हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बताया कि इस प्रक्रिया से विदेशी छात्रों को निराश नहीं होना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर विदेशी छात्र से विश्वविद्यालय को अलग से फीस भी मुहैया होगी। 

अलग स्थापित होगा छात्रावास:-
विश्वविद्यालय अब विदेशी छात्रों के लिए अलग से छात्रावास स्थापित करेगा ताकि उनको और भी ज्यादा फ्रीडम मिले। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक अभी उनके लिए अलग से छात्रावास न होने के कारण साथ में ही रहना पड़ता है। इसके साथ ही ऑनलाइन छात्र प्रतिक्रिया प्रणाली स्थापित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले तीन वर्षों में, विश्वविद्यालय जी20 देशों में विदेशी परिसर स्थापित करने का प्रयास करेगा और चरणों में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा शुरू करेगा। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %