हिमाचल में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत लगाएं कार्यकर्ता : अनुराग ठाकुर

0 0
Read Time:3 Minute, 37 Second

हमीरपुर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चार चुनाव मेरे और कुल मिलाकर 10 चुनावों में भाजपा के लिए कमल खिलाने का काम आप सब ने किया है। इस बार फिर से आपको अपनी ताकत कमल खिलाने के लिए लगानी है ताकि डबल इंजन की सरकार फिर से बने और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो। केंद्र से मोदी जी का आशीर्वाद मिला और आदरणीय नड्डा स्वास्थ्य मंत्री रहे तो हिमाचल को कोई कमी नहीं रही।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर सम्मेलन में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का हमीरपुर पहुंचने पर अभिनंदन किया।

अनुराग ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सब की ताकत से भलीभांति परिचित हूं। आपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी ताकत लगाई और मुझे दिल्ली पहुंचाया आपकी ताकत का महत्व समझते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में मुझे बड़ा दायित्व दिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र में पहले यदि किसी ने जिला परिषद ब्लॉक समिति और पंचायत को मजबूत करने का काम किया था तो वह श्रद्धय अटल जी की सरकार थी। उसके बाद कांग्रेस की सरकार आए जिन्होंने जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों का पैसा छीन लिया। लेकिन मोदी सरकार ने फिर से जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों का पैसा बढ़ा कर तो दिया ही और साथ में 15वें वित्त आयोग में पंचायतों को इतना पैसा दिया जितना आज तक नहीं मिला था और यही नहीं मोदी सरकार ने विकास की कई योजनाएं पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए चलाई। पूर्व में धूमल सरकार ने मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया और महिला शक्ति ने और भी आगे बढ़कर प्रदर्शन किया और आज लगभग 59 प्रतिशत महिला जनप्रतिनिधि चुनकर आई है।

कहा कि पीजीआई सेंटर उना में आया एम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर में आ गया हमीरपुर मेडिकल कॉलेज बन गया यही नहीं मदर चाइल्ड केयर यूनिट बने और भी कई योजनाएं जैसे ट्रिपल आईटी कॉलेज ऊना का हो सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा की हो हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का हो ऐसे ही कई शिक्षण संस्थान केंद्रीय विद्यालय से लेकर बड़े से बड़ा शिक्षण संस्थान मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को दिए है। डबल इंजन की सरकार में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास के कई आयाम छुए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %