किन्नौर में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले
किन्नौर/रिकांगपिओ : जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों में आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. रोशन लाल ने बताया कि मंगलवार को 58 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए थे। संक्रमित होने वालों में तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। इसमें कल्पा ब्लॉक से छह, निचार एक और एक मरीज कुल्लू जिले से संबंध रखता है।
सभी मरीजों को आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है। विभाग के मुताबिक अभी तक कोरोना वायरस के कुल 98,192 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 4,532 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में 41 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
वर्तमान में जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है। डॉ. रोशनलाल ने कहा कि सभी आठ मरीजों को सात दिन के लिए होम आइसोलेशन पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की निगरानी कर रहा है।